HometrendingSafala Ekadashi 2022 - इस दिन से पलट जाएगी इन 4 राशियों...

Safala Ekadashi 2022 – इस दिन से पलट जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत, धन वर्षा के शुभ योग  

Safala Ekadashi 2022हमारे देश में काफी ज्यादा धार्मिक मान्यताएं हैं, जिसमे एकादशी का अपना एक अलग महत्व बताया गया है। हर तरह की एकादशी के अपने अलग अलग महत्व होते हैं। जैसे की सफला एकादशी का व्रत रखना और इस दिन भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा करना हर काम में सफलता दिलाता है। इस साल सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022 को पड़ रही है और यह बेहद खास है. दरअसल, कई सालों बाद ऐसा संयोग बना है कि सफला एकादशी के दिन एक साथ 3 शुभ योग बन रहे हैं. बुधादित्‍य योग, लक्ष्‍मी नारायण योग और त्रिग्रही योग। 

ये भी पढ़ें – 4000 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए सुनेहरा मौका  

इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत(Safala Ekadashi 2022

सफला एकादशी पर धनु राशि में बन रहे ये 3 शुभ योग- बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग का शुभ संयोग 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन जातकों के सोए भाग्‍य जाग जाएंगे, उन्‍हें बंपर धन लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए ये शुभ योग और सफला एकादशी बेहद फलदायी रहेगी. 

वृषभ राशि: सफला एकादशी पर बन रहे ये 3 शुभ योग वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगे. इन जातकों को जमकर धन लाभ हो सकता है. करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. वाणी की दम पर कोई बड़ा काम आसानी से बन जाएगा. विवाह तय हो सकता है. 

ये भी पढ़ें – नए साल में लगेगा झटका, 2000 रूपये तक बढ़ सकते हैं गेंहू के रेट

तुला राशि: 19 दिसंबर 2022 को बन रहे 3 शुभ योग तुला राशि वालों का सोया भाग्‍य जगा देंगे. उन्‍हें नौकरी और व्‍यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा मिलेगी. रुके हुए काम बनेंगे. 

धनु राशि: सफला एकादशी पर 3 शुभ योगों का अद्भुत संयोग धनु राशि में ही बन रहा है और इसका सबसे ज्‍यादा लाभ धनु राशि वालों को ही मिलेगा. इन जातकों का भाग्‍योदय होगा. पदोन्‍नति मिलेगी, बड़ा धन लाभ होगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. चौतरफा लाभ में रहेंगे. 

मीन राशि: मीन राशि वालों के भी सुनहरे दिन शुरू होंगे. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे थे, उन्‍हें नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. पदोन्‍नति हो सकती है. करियर में मिला बड़ा मौका जीवन संवार देगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular