HometrendingChamatkar Ka Video Viral - चमत्कार पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल...

Chamatkar Ka Video Viral – चमत्कार पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर पंडाल में उभरी शिवलिंग की आकृति

बैतूल – Chamatkar Ka Video Viral – प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान शिव भक्तों को चमत्कार दिखा । कथा के चौथे दिन गुरुवार को पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभर आई है । इस आकृति को देखकर शिवभक्त भक्ति में झूम उठे और भजन कीर्तन के साथ शिवभक्त झूमते नजर आए । कई शिव भक्तों ने इस शिवलिंग आकृति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है ,जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया ।

ये भी पढ़ें – नए साल में लगेगा झटका, 2000 रूपये तक बढ़ सकते हैं गेंहू के रेट

दरअसल गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर दो वीडियो आए जिसमें एक वीडियो में टेंट की सीलिंग पर शिवलिंग की आकृति नजर आ रही है । वही दूसरे वीडियो में पंडाल में रुके शिवभक्त भजन कीर्तन करते हुए झूमते नजर आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में ही श्री चौक महापुराण कथा के दौरान श्रोताओं को यह आकृति दिखी थी आकृति यजमानों के बैठने लिए बनाई गई डी के ठीक ऊपर है ।

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – श्रद्धालु-सेवकों की परीक्षा ले रहे हैं भोलेनाथ – पं. प्रदीप मिश्रा

भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है कि वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं। जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसके साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular