Royal Enfield Bill In 1986 – बुलेट की कीमत थी इतनी कम, 37 साल पुराना बिल हुआ Viral  

Royal Enfield Bill In 1986एक दौर था जब बुलेट शान की सवारी हुआ करती थी उस चीज़ को कंपनी ने आज भी संजोए रखा है। आज बुलेट के कई वेरिएंट आ गए हैं लेकिन आज भी लोगों की पहली पसंद बुलेट 350 ही है। आज के समय में इस गाडी की कीमत लाखों में है।

लेकिन एक समय था जब इस दमदार गाड़ी की कीमत काफी कम हुआ करती थी। दरअसल इन दिनों चल रहे एक ट्रेंड के चलते पुरानी चीज़ों के बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ऐसा ही एक बिल 1986 का सामने आया है जिसमे बुलेट की कीमत काफी कम है जिसे देख कर सब हैरान हो रहे है। 

Also Read – IAS Amanbir Singh Bains – कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ कर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, स्कूल भी पहुचे

1986 का बिल हुआ वायरल | Royal Enfield Bill In 1986 

दरअसल, सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई एक बुलेट (Bullet 350) का बिल वायरल हुआ, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है क्योंकि जो बुलेट 350 आज करीब पौने दो लाख रुपये की मिल रही है, वायरल बिल के अनुसार 1986 में वह केवल 18,700 रुपये की थी |

यह बिल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह करीब 36 साल पुराना है. बिल के अनुसार, ग्राहक ने रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 स्टैंडर्ड मॉडल खरीदा था, इसे संदीप ऑटो कंपनी से खरीदा गया था, जो झारखंड में है। 

Also Read – Garlic Side Effects – ये लोग गलती से भी ना खाएं लहसुन, हो जाएगी परेशानी  

उस समय की सबसे विश्वसनीय बाइक | Royal Enfield Bill In 1986

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. यह उस समय भी एक विश्वसनीय बाइक हुआ करती थी. इसका इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए होता था. Royal Enfield के पोर्टफोलियो में बुलेट सबसे पुरानी मोटरसाइकिलों में से है. अफवाहों की मानें तो कंपनी जल्द ही भारत में 650cc इंजन वाली बुलेट भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है |

Source – Internet 

Leave a Comment