IAS Amanbir Singh Bains – कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ कर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, स्कूल भी पहुचे

IAS Amanbir Singh Bains – बैतूल – गांव में चौपाल की तैयारी हो गई और अधिकारियों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल भी लगा दिए गए । जब ग्राम चौपाल में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस पहुचे तो उन्होंने कुर्सी छोड़ कर जमीन पर बैठ कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । कलेक्टर के इस तरह जमीन पर बैठने से ग्रामीण पहले तो थोड़े सोच में पड़ गए बाद में उन्होंने श्री बैंस की सादगी की सराहना की ।

Also Read – Soaked Gram Benefits – पानी में भीगे चने के हैं कई गुणकारी लाभ, इस तरह करें सेवन  

व्यवस्थाओं पर की चर्चा | IAS Amanbir Singh Bains

दरअसल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम जांगड़ा में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा में ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ग्राम की प्राथमिक शाला में भी निरीक्षण करने पहुंचे यहां भी उन्होंने जमीन में बैठ कर स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई एवं अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की एवं स्कूल की अन्य व्यवस्थाएं भी देखीं।

Also Read – Bagh Aur Hiran Ka Video – बाघ ने बनाया हिरण के शिकार का मन, लेकिन पलट गया पासा 2

लोगों ने की सराहना | IAS Amanbir Singh Bains 

कलेक्टर श्री बैंस के इस तरह सादगी के साथ बच्चों के बीच बैठ जाना उनको पढ़ना की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी सराहना कर रहे है ।

Leave a Comment