Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rohit Sharma की आईसीसी रैंकिंग में बड़ी गिरावट न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने मारा जोरदार झटका हिटमैन के लिए मुश्किल वक्त

By
On:

Rohit Sharma: आईसीसी हर हफ्ते नई रैंकिंग जारी करता है और इस बार भारतीय फैंस के लिए खबर कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया के तगड़े ओपनर रोहित शर्मा को जबरदस्त झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में जोरदार प्रदर्शन के दम पर नंबर एक पहुंचे रोहित इस बार अपनी टॉप पोजीशन बचा नहीं पाए. वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली अपनी जगह पर टिके हुए हैं. सबसे ऊपर अब न्यूजीलैंड का धाकड़ बल्लेबाज दिखाई दे रहा है.

रोहित शर्मा फिसले नीचे न्यूजीलैंड का खिलाड़ी नंबर वन

नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा को एक पायदान की गिरावट झेलनी पड़ी. उनकी जगह न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नंबर वन स्थान कब्जा लिया है. मिचेल लगातार शानदार फार्म में हैं और उनके रन इस समय सभी पर भारी पड़ रहे हैं. रोहित के गिरने से भारतीय फैंस जरूर निराश हुए हैं.

शुभमन गिल और विराट कोहली ने संभाला मोर्चा

जहां रोहित शर्मा फिसले, वहीं कप्तान शुभमन गिल और टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी रैंकिंग को मजबूती से कायम रखा. गिल अभी भी टॉप तीन में बने हुए हैं और विराट कोहली अपनी स्थिरता के चलते टॉप सूची में मजबूती से चिपके हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों की मौजूदगी से टीम इंडिया की पकड़ रैंकिंग में बरकरार है.

रोहित शर्मा के पास अगली सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका

भले ही इस हफ्ते रोहित टॉप स्थान खो बैठे हों, लेकिन हिटमैन के पास अभी भी जबरदस्त वापसी का मौका है. आगे आने वाली सीरीज में रोहित के पास रन बनाने के कई मौके होंगे. वे जैसे ही अपनी लय में लौटे, रैंकिंग में एक बार फिर चढ़ाई शुरू हो सकती है. फैंस को उम्मीद है कि रोहित आने वाले मुकाबलों में जोरदार प्रदर्शन दिखाएंगे.

भारतीय खिलाड़ियों का अभी भी रैंकिंग पर दबदबा

इस गिरावट के बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चमक बरकरार है. टॉप दस में कई भारतीय नाम मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि भारत की बल्लेबाजी लाइनअप दुनियाभर में सबसे मजबूत है. रोहित की गिरावट थोड़ी निराशाजनक जरूर है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की कुल पकड़ अभी भी दमदार है.

Read Also:बिहार में नई सरकार का गठन तेज रफ्तार से जारी NDA की अहम बैठक आज शपथ ग्रहण कल

डेरिल मिचेल की धमाकेदार फॉर्म

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल इस साल अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं. लगातार रन, मैच विनिंग पारियां और स्थिरता ने उन्हें नंबर वन की कुर्सी पर बैठा दिया है. उनका प्रदर्शन ही रोहित की रैंकिंग गिरने का बड़ा कारण बना. अब देखना यह है कि आगे रोहित और मिचेल के बीच नंबर वन की यह जंग कितनी दिलचस्प होती है.

For Feedback - feedback@example.com

16 thoughts on “Rohit Sharma की आईसीसी रैंकिंग में बड़ी गिरावट न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने मारा जोरदार झटका हिटमैन के लिए मुश्किल वक्त”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News