Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Japan Fire: जापान में अब तक की सबसे भीषण आग, ओइटा में 170 से ज्यादा इमारतें खाक बड़े पैमाने पर तबाही

By
On:

Japan Fire: जापान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से ओइटा प्रीफेक्चर में लगी भीषण आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचा दी. तेज हवाओं की वजह से आग देखते ही देखते फैलती चली गई और सैकड़ों लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित जगह पहुंचे. इस हादसे को जापान की हाल के वर्षों की सबसे बड़ी आग बताया जा रहा है.

आग ने ओइटा के घनी आबादी वाले इलाके को अपनी चपेट में लिया

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे आग लगने की सूचना मिली. यह इलाका घनी आबादी वाला है और घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं. आग लगते ही तेजी से भड़क उठी और देखते ही देखते कई घर पैरों तले ढहते दिखाई दिए. 170 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं.

एक बुजुर्ग लापता, राहत दल लगातार जुटे

आग लगने के बाद तुरंत रेस्क्यू की कोशिशें शुरू कर दी गईं. अब तक 170 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है. दमकल विभाग के जवान कई घंटों से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इलाके में धुआं इतना ज्यादा है कि राहत कार्यों में लगातार मुश्किल पेश आ रही है.

पहाड़ों से घिरे इलाके में आग पर काबू पाना मुश्किल

जहां आग लगी है, वह इलाका सागानोसेकी फिशिंग पोर्ट के पास है और चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है. ऐसे क्षेत्रों में आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. पहाड़ी ढलानों के कारण पानी और दमकल वाहनों को पहुंचने में दिक्कत होती है. इसके अलावा तेज हवाओं ने आग को और भी भयंकर बना दिया.

तेज हवाओं ने आग को पलभर में फैलाया

मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी. जैसे ही आग लगी, हवा ने इसे और उकसा दिया. पलभर में कई घर आग की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला. कई परिवार अपना सामान तक नहीं निकाल पाए.

Read Also:Rohit Sharma की आईसीसी रैंकिंग में बड़ी गिरावट न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने मारा जोरदार झटका हिटमैन के लिए मुश्किल वक्त

सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए लोग, नुकसान का आकलन जारी

स्थानीय प्रशासन ने आसपास के सभी घरों को खाली करा दिया है. लोगों को नजदीकी सुरक्षित केंद्रों और स्कूलों में अस्थायी रूप से रखा गया है. फिलहाल प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है. नुकसान का प्राथमिक आकलन शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि यह हादसा हाल के वर्षों में सबसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी साबित हो सकता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News