Road Accident – ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक सवार दो दोस्तों की मौत

By
On:
Follow Us

गांव से ताप्ती मेला देखकर लौटते समय रात्रि में घटी घटना

Road Accidentबैतूल दो जिगरी दोस्त गांव से बाईक पर सवार होकर ताप्ती मेला देखने के लिए आए थे। मेला देखने के बाद सोमवार रात्रि में वह अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी. दूर ग्राम मुलताई-बोरदेही मार्ग पर घटित हुई। दोनों दोस्त केटरिंग का काम एक ठेकेदार के पास करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि में करीब 9 बजे मुलताई-बोरदेही मार्ग पर बाईक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। इस टक्कर में ग्राम बिरोली झिल्पा निवासी आकाश पुत्र अर्जुन डोंगरदिए (20) और उसका दोस्त रूपेश पुत्र मोतीराम (26) निवासी सोमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो मुलताई ताप्ती मेला घूमने आए थे। मेला घूमने के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

हादसे के करीब एक घंटे बाद पुलिस वाहन से दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल लाया था जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की मौत की खबर लगते ही परिजन भी मुलताई अस्पताल पहुंच गए थे। मंगलवार आज सुबह दोनों दोस्तों के शव का पीएम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिये हैं। दोनों दोस्तों की मौत होने से ग्राम में मातम पसर गया है।