HometrendingSaanp Ka Video - बाथरूम में छिपा था खतरनाक सांप अचानक हुआ...

Saanp Ka Video – बाथरूम में छिपा था खतरनाक सांप अचानक हुआ गायब 

वायरल वीडियो को देख हैरत में पड़े लोग 

Saanp Ka Videoसाँपों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देख कर के सभी हैरत में आ जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक खतरनाक सांप बाथरूम में मौजूद कमोड से झाँक रहा है। 

बाथरूम में खतरनाक सांप | Saanp Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स जैसे ही टॉयलेट की तरफ बढ़ता है तो उसकी नजर कमोड में मौजूद सांप पर पड़ती है। देखते ही देखते वो सांप वापस कमोड के अंदर ही गायब हो जाता है। 

वीडियो में हुआ कुछ ऐसा 

दरअसल वायरल वीडियो में एक सांप कमोड के अंदर से निकल रहा है, पहले तो वो शांति से कमोड में ही छिपा बैठा रहता है. जैसे ही टॉयलेट के अंदर शख्स ने एंट्री ली वैसे ही सांप बाहर निकल आता है। वीडियो देख ऐसा लगा कि सांप कमोड से बाहर आ जाएगा. हालांकि जिस रास्ते से वह आया था, उसी रास्ते से वापस भी लौट गया। इस वीडियो को देख कर के सभी हैरत में पड़ गए। 

वायरल हुआ वीडियो | Saanp Ka Video 

सांप से जुड़े इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर amigospescadoresdemt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में व्यूज तो आए ही हैं साथ ही साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

Source – Internet     
RELATED ARTICLES

Most Popular