Renault Duster SUV: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो विश्व भर में अपनी दमदार कारों के लिए जानी जाती है। भारत में इसने अपनी Renault Duster SUV को लॉन्च कर एसयूवी सेगमेंट को एक नई पहचान दी थी। लेकिन समय के साथ इसे बंद करना पड़ा। लेकिन अब कंपनी इसे 7 सीटर वैरीअंट में फिर से लांच करने वाली है। इसका डिजाइन बिगस्टर के जैसा होने वाला है। यूरोप में इसे दासिया नाम से पहले से ही बेचा जा रहा है और ग्लोबल मार्केट में इससे डस्टर नाम से लांच किया जा सकता है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इसे सितंबर से नवंबर के बीच में लांच किया जाएगा। जबकि ग्राहकों के लिए या 2024 के शुरुआत में उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़े – Tiger Ka Video – जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट की जिप्सी की ओर दौड़ा Tiger, हो गया बुरा हाल
Renault Duster SUV के फीचर्स
फिलहाल इसे सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है। नई Renault Duster SUV साइज में बहुत ही बड़ी होगी क्योंकि इसमें 7 सीटर ऑप्शन मिलने वाला है। इसके एक्सटीरियर इंटीरियर को भी काफी हद तक बदला जा रहा है। इसमें एलइडी हैडलाइट्स, इंटीग्रेटेड एलमुनियम स्किड प्लेट्स और नया बंपर के साथ बड़े फेंडर्स और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल लगाई जाएगी। इसके फ्रंट और सी पिलर को भी अच्छे से डिजाइन किया जाएगा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ इसमें ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा। यह पहली बार होगा जब डस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
यह भी पढ़े – Bus Driver Ka Video – हुक्का पीते हुए ताऊ ने फर्राटे से दौड़ाई बस, वीडियो देख हैरान रह गए लोग
Renault Duster SUV की कीमत
Renault Duster SUV के नए मॉडल के डाइमेंशंस बदल सकते हैं। इसकी लंबाई 4.5 मीटर होने की संभावना है वहीं केबिन और बूट में भी ज्यादा जगह मिलेगी। फिलहाल जो खबरें आ रही हैं उस हिसाब से इसमें 1 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जाएगा। इस नई एसयूवी में रेनॉल्ट का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्निक होने की संभावना जताई जा रही है। इन सब फीचर्स के साथ अगर इस एसयूवी लांच किया गया तो यह महिंद्रा स्कार्पियो टाटा नेक्सन से काफी आगे निकल जाएगी। भारत में रेनॉल्ट डस्टर को काफी लोग पसंद करते हैं।