आदिवासी गीतों के साथ हो रहा सघन जनसंपर्क
बैतूल{Prachar me aaye Yogi Ji} – दो चरण के बाद अब तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। भैंसदेही क्षेत्र के वार्ड क्रंं. 18 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार दुर्गाचरण सिंह (राजा ठाकुर) चुनाव मैदान में है।
राजा ठाकुर अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके प्रचार में कुछ अलग हटकर दिखाई दे रहा है। जनसंपर्क के दौरान आदिवासी लोकगीत के साथ उनके समर्थक नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री ठाकुर के पक्ष में विजेंद्र योगी नाथ भी प्रचार करने के लिए बैतूल आए हैं।
योगी नाथ वार्ड क्रं. 18 के कई गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। उनको देखकर मतदाता भी आकर्षित हो रहे हैं। कई मतदाता जहां उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं युवा मतदाता उनके साथ बढ़चढक़र सेल्फी खिंचवा रहे हैं। योगी नाथ के चुनाव प्रचार में आने से राजा ठाकुर के पक्ष में अच्छा खासा माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने भी राजा ठाकुर के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है और कई ग्रामीण क्षेत्रों में वह सघन जनसंपर्क कर राजा ठाकुर को विजय की अपील कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने अभी तक वार्ड क्रं. 18 के मालेगांव, कोलगांव, बरहापुर, पाडली, बासनेरखुर्द, विजयग्राम, कोयलारी, केरपानी, मच्छी, लायवानी, चिचोलाढाना, गुदगांव, धामनगांव, खेमगांव, कालडोंगरी, निपान्या सहित अन्य गांव में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह दो पत्ती पर मोहर लगाने की अपील करते हुए जिताने की अपील की है।