Political News – पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडऩे करूंगी विचार-निशा बांगरे

By
On:
Follow Us

एक अधिकारी के बतौर पर नेताओं से होते रहती है मुलाकात, समाजसेवा करने नौकरी के बजाए राजनीति में है व्यापक क्षेत्र

Political Newsबैतूल वर्तमान में जिले की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली आमला विधानसभा सीट इन दिनों राजनैतिक हल्को मेंं खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा इस बात है कि आखिर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार कौन होगा?

भाजपा से भी वर्तमान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी इसको लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच एक नाम राजनैतिक गलियारों में रॉकेट की गति से उछलकर सामने आया है। यह नाम डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का है।

निशा बांगरे के नाम को इसलिए भी अधिक बल मिल रहा है क्योंकि उन्होंने राज्य शासन से लंबी छुट्टी स्वीकृत करा ली है। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर निशा बारंगे के नाम की चर्चा होना लाजमी हो गया है। हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार कौन होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

फिलहाल तो निशा बांगरे के नाम को लेकर दोनों ही पार्टियों में खलबली मची हुई है। गौरतलब है की श्रीमती निशा बांगरे ने एसडीएम आमला रहते हुए क्षेत्र में लोगो से जीवंत संपर्क रखा है और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए अपना व्यापक कार्यक्षेत्र भी तैयार किया है जिसका फायदा उन्हें चुनाव लड़ने की स्थिति में अवश्य मिल सकता है

राजनैतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे से चर्चा कर उनके राजनीति में सक्रिय होने को लेकर विचार जानने का प्रयास किया है। चर्चा के दौरान श्रीमती बांगरे ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रस्तुत है दी गई प्रतिक्रिया के मुख्य संपादित अंश :- | Political News

खबरवाणी: पढ़ाई के दौरान आपका लक्ष्य क्या था?
निशा बांगरे: संवैधानिक मूल्यों को समाज तक पहुंचाने के लिए सरकारी सेवा में आईएएस बनना चाहती थी। सिस्टम को समझना चाहती थी।

खबरवाणी: राज्य शासन से आपने लंबी छुट्टी स्वीकृत किसलिए कराई है?
निशा बांगरे: आमला में मकान बन रहा है उसके लिए समय दूंगी। हालांकि यह मकान नहीं एक बड़ा मिशन है जिसे पूरा करना मेरा लक्ष्य है।

खबरवाणी: मकान को लेकर क्या मिशन है थोड़ा विस्तृत बताईए?
निशा बांगरे: इस मकान में विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए उनके उज्जवल भविष्य निर्माण करने गतिविधियां संचालित की जाएंगी जिसके बारे में योजना तैयार की जा रही है।

खबरवाणी: राजनीति में सक्रिय होने को लेकर आपका क्या विचार है?
निशा बांगरे: मैंने कभी नहीं बोला राजनीति में आने के लिए मीडिया के सर्वे में मेरा नाम आया है।

खबरवाणी: आप राजनैतिक दलों के नेताओं के संपर्क में हो क्या?
निशा बांगरे: मैं प्रशासनिक अधिकारी हूं, प्रोटोकाल के कारण जनप्रतिनिधियों से मुलाकात होते रहती है।

खबरवाणी: अगर किसी पार्टी ने आपको टिकट दी तो आप क्या करेंगी?
निशा बांगरे: अगर किसी प्रमुख पार्टी ने टिकट देने का प्रस्ताव तो इसको लेकर मैं परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों के साथ विचार करूंगी।

खबरवाणी: आप राजनीति में क्यों आना चाहती है?
निशा बांगरे: प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य (समाजसेवा)करने की अपनी एक सीमा होती है राजनीति में क्षेत्र व्यापक होता है। मुझे सामाजिक कार्यों में ज्यादा रूचि है।

Leave a Comment