Optical Illusion – इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को एक्सेप्ट करने और उसे पूरा करने में लोगों को काफी इंटरेस्ट आने लगा है। ऐसे में लोग कई तरह के चैलेंज एक्सेप्ट करके उसे पूरा करने लगते हैं।
इसी कड़ी में इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ा एक और चैलेंज जम कर वायरल हो रहा है। इसमें भी शब्दों का खेल किया गया है. सिर्फ एक अक्षर को बदलकर आपसे पूछा गया है कि वह बदला हुआ अक्षर कौन है. अगर आप ऐसा 5 सेकेंड के अंदर कर ले जाते हैं तो आपकी आंखों का जवाब नहीं है।
एक अक्षर से अंतर | Optical Illusion
दरअसल वैसे तो Herbal और Verbal में एक ही अक्षर का फर्क है. लेकिन दोनों में के अर्थों में काफी अंतर है. इन्हीं दोनों शब्दों को लेकर हाल में ऑप्टिकल इल्यूजन गढ़ दिया गया है. इस ऑप्टिकल में पूरी तस्वीर में हर्बल को अंग्रेजी में लिखा गया है और कहीं बीच में एक अक्षर बदल कर कर दिया गया है।
एक दम से नजर नहीं आएगा शब्द | Optical Illusion
यानी तस्वीर में एक जगह V किया गया है. अगर आप इस तस्वीर को सरसरी निगाह से देखेंगे तो आपको यह अंतर नहीं दिखेगा लेकिन अगर आप ध्यान देकर देखेंगे तो आपको Verbal सब दिख जाएगा और इस ऑप्टिकल इल्यूजन में इसी Verbal शब्द के बारे में पूछा गया है कि वह कहां लिखा गया है।
अगर आप अभी तक Verbal शब्द को नहीं ढूंढ पाए हैं तो उसका जवाब जान लीजिए. आप ध्यान से देखेंगे तो पहले ही लाइन में ऊपर से नीचे जाने पर नीचे से सबसे दूसरा शब्द Verbal ही लिखा गया है. इस शब्द में H को हटाकर V लिख दिया गया है. अब आप लगाइए कि आपने कितनी जल्दी से ढूंढा है.