Police Ne Kiya Khulasa : युवती को बेचने वालों को पुलिस ने दबोचा

फरियादी की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, देवास ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे आरोपीगण

बैतूल{Police Ne Kiya Khulasa} – एक युवती को बेचने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। देवास ले जाकर बेचने की तैयारी कर रही एक महिला सहित चार आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। इस सब में खास बात यह थी कि महिला और उसके साथी युवती को बेचने की तैयारी कर रहे थे। यह लोग बैतूल में लिंक रोड स्थित जिस मकान में रूके हुए थे उसी मकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बार पुलिस ने राजेश पिता आनंदीलाल शर्मा 50 साल निहाटपिपलिया देवास, सरिता पति सुरेश पाटिल निवासी बडिया मान्डु हाटपिप्लिया देवास, विश्वकर्मा 43 गजराज पिता कालूजी •साल निवासी देवास, पप्पू पिता कांतिलाल विश्वकर्मा 25 साल निवासी देवास एवं बबलेश पिता दुलीचंद यादव 36 साल निवासी टिकारी बैतूल को गिरफ्तार कर लिया है।

फरियादी ने थाने में की थी शिकायत

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस ने बताया कि 09 जुलाई को फरियादी अशोक मालवीय पिता दीना मालवीय निवासी लिंक रोड सीटी अस्पाताल के पास टिकारी बैतूल में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि मेरी सगी मौसी सरिता पाटीदार पति सुरेश पाटीदार उम्र 35 साल निवासी ग्राम बडिया मान्डू थाना हाट पिपलिया में रहती है, मेरे मेरे परीवार से मिलने आती जाती रहती है, आज से करीबन एक सप्ताह पहले मेरी मौसी सरिता पाटीदार मेरे जहाँ बैतूल आई थी और एक लडक़ी जिसका नाम कविता बताया था जो करीबन 25 साल की है उसे मेरे घर पर छोड़ कर यह कह कर चली गई थी, उसने बताया था की यह लडक़ी जिसका नाम कविता है मेरे जहाँ पर काम करती है। मेरी सास की तबीयत ठीक नहीं है जिसका मुझे इलाज कराने जाना है, इस करण में दो चार दिन के लिये इस लडक़ी को छोड़ कर जा रही हूँ।

युवती की बेचने की सुन ली थी बातें

फरियादी अशोक मालवीय ने पुलिस को बताया कि जुलाई को मेरी मौसी सरिता अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आई थी। दो दिन से तीनों लोग मेरे घर पर रह रहे थे। मैंने अपने घर में उनके रहने के दौरान उसी दिन मौसी और उसके साथ आये व्यक्ति जिसे मौसी ने राजेश शर्मा बताया है, कविता को किसी देवास के निवासी को साठ सत्तर हजार रुपये में बचने की बात मोबाईल पर करते सुनी है। तब मुझे ऐसा लगा की यो दोनो कविता को बैचने की बात कर रहे है, तब मैने अपनी मौसी से अपने घर में रह रही उक्त लडक़ी से उसके नाम पते की जानकारी ली तो लडक़ी ने अपना नाम कविता बताया और अपना पता औरंगाबाद बताया।

एसपी के निर्देशन में शुरू की विवेचना

राजेश शर्मा और मेरी मौसी सरिता पाटीदार अपने साथ की लडक़ी कविता को बचना चाहते है। तीनो अभी भी मेरे घर पर रुके हुये है। जो लकड़ी कविता को बचने के लिए लेकर जा रहे हैं कि रिपॉट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध के 607 / 22 धारा 370 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में अनु.वि.अधि. पुलिस सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीयो कि तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती अपाला सिंह, उनि पवन कुमरे उनि कविता नागवशी सउनि मलखान आर 211 मुकेश, आर 600 सोनू को टीम गठित कर आरोपी तलाश पतारसी गिर हेतु रवाना किया गया।

पीछा कर आरोपियों को झारकुंड में दबोचा

इस प्रकरण में विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि संदेही बबलेश यादव, राजेश शर्मा, सरिता पाटिल एवं कविता काली गाड़ी से निकल गये है जिन्हें उनकी गाड़ी का पीछा कर झारकुड़ से पकड़ा गया सभी संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की तो बताया कि वह लडक़ी कविता को देवास बेचने जा रहे हैं।

देवास से भी टीम ने गिरफ्तार किए आरोपी

सूचना से एसपी सिमाला प्रसाद को तत्काल अवगत कराकर एसपी के निर्देशन में तत्काल टीम गाठित उनि पवन कुमरे, उनि कविता नागवंशी आर 464 विशाल, आर 132 नवनीत विमाकर संदेही राजेश शर्मा को लकर देवास पहुंचे जहा पर निधारित स्थान पर पहुंचकर लडक़ी को खरीदने वाले गजराज विश्वकर्मा एवं पप्पू विश्वकर्मा मिले जिन्हें पुलिस अभीरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। बाद संदेही एवं आरोपीगणों को हमराह लेकर थाना लाया गया।

आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों राजेश पिता आनंदीलाल शर्मा 50 साल निहाटपिपलिया देवास, सरिता पति सुरेश पाटिल निवासी बडिया मान्डु हाटपिप्लिया देवास, गजराज विश्वकर्मा पिता कालूजी साल निवासी देवास, पप्पू पिता कांतिलाल विश्वकर्मा 25 साल निवासी देवास एवं वाहन चालक बबलेश पिता दुलीचंद यादव 36 साल निवासी टिकारी बैतूल को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment