Police Ko Diya Gyapan – पत्रकारों के खिलाफ कमेंट को लेकर जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

शाहपुर – Police Ko Diya Gyapan पुलिस द्वारा जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 37900 रूपये नगदी के साथ जुआं खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने इसका एक प्रेसनोट जारी किया था। जिसे समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित किया गया जिसकी कीमत स्थानीय पत्रकार शैलेंद्र गुप्ता को चुकानी पड़ रही है।

खबर प्रकाशित होने के बाद संवाददाता को जानबूझकर झूठे आरोपों के साथ फेसबुक वॉल पर बदनाम करने कमेंट किए गए हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने आज थाना प्रभारी शाहपुर एवं तहसीलदार शाहपुर को प्रवीण गुप्ता उर्फ कल्लू के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठे आधारों पर पत्रकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने षड्यंत्र रचने को लेकर सख्त कार्यवाही किये जाने के लिये लिखित शिकायत एवं ज्ञापन पत्र सौंपा है।

इस दौरान पत्रकार पवन ठाकुर, कैलाश अग्निहोत्री, संजय गुप्ता, पिंकू शुक्ला, सुनील राठौर, संजय जगताप, अंकुश मिश्रा, आशीष राठौर, मुदित शुक्ला, नवीन वर्मा, राजकमल गुप्ता, उमेश अभिलाष पाटील, शैलेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार भी शामिल रहे हैं।

इनका कहना…

आवेदन पर उच्च अधिकारियों से चर्चा करके आरोपी के विरूध कार्रवाई की जा सकती है।

शिवनारायण मुकाती, थाना प्रभारी, शाहपुर

Leave a Comment