POCO X6 Series – धसू फीचर्स और कम कीमत के साथ POCO की नई सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स,
POCO X6 Series Launch – POCO की ये नई सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन – POCO X6 और X6 Pro शामिल किए गए है। बता दें कि पोको Xiaomi सब-ब्रांड है , जो आज भारत में अपनी लेटेस्ट POCO X6 सीरीज के लॉन्च करने वाला है। ये एक बजट फोन है , जिसमें आपको बेहतरीन प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश डिस्प्ले और नए ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा मिल सकती है। ंकपनी इस डिवाइस को आज यानी 11 जनवरी को 5:30 बजे लॉन्च करने वाली है।
ये भी पढ़े – Renault Kwid vs Maruti Suzuki Alto K10 – जानें कम बजट वाली इन दोनों कार मैसे कौनसी है बेहतर,
भारत में POCO X6 सीरीज की कीमत
POCO X6 और X6 Pro को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे , क्योंकि लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इनके लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया है। इसकी कीमतों को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है, लोकिन उम्मीद है कि POCO X6 Pro 5G के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 29,500 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं X6 5G को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े – Royal Enfield के इस नए वैरिएंट की इंडियन मार्केट में जल्द होगी एंट्री, जानिए क्या होगी खाशियत,
Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- पोको X6 में 6.67-इंच AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा जा सकता है।
प्रोसेसर- X6 में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं पोको X6 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।
कैमरा- X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 MP एक्स्ट्रा यूनिट शामिल है। X6 प्रो में आपको OIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है।
बैटरी- इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
कलर ऑप्शन- POCO X6 को तीन कलर ऑप्शन- काले, नीले और सफेद में और पोको X6 प्रो 5Gको भी 3 कलर ऑप्शन- काले, ग्रे और पीले में पेश करने की बात कही है।