Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपे हैं 1 से 9 तक सभी नंबर्स, खोजने वाला होगा असली जीनियस,
ये भी पढ़े –Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपा हुआ है एक जानवर, 10 सेकंड में नाम बताने वाला होगा जीनियस,
Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपे हैं 1 से 9 तक सभी नंबर्स, खोजने वाला होगा असली जीनियस, ऊपर दिख रही तस्वीर में आपको एक चेहरा नजर आ रहा होगा. एक शख्स जिसने टोपी लगाई हुई है, लेकिन दरअसल इस तस्वीर में कई सारे नंबर्स छिपे हुए हैं, जिन्हें खोजने में लोगों का सिर चकरा रहा है. सिर की टोपी से लेकर नाक तक और आंख-कान सब नंबरों से बने हैं. पहेली ये है कि इस चेहरे में छिपे सभी नंबर्स को पहचानना है और बताना है कि, कुल कितने नंबर्स इस तस्वीर में छिपे हैं.
आइये देखते है जबाब
How many? pic.twitter.com/7YIXq2Aur2
— Art of Thinking (@Art0fThinking) October 30, 2023
ये भी पढ़े –Realme 12 Plus Offer – इस होली Realme के 12 प्लस पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, देखे डिटेल
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब 30 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस पर लाइक किया है. ढेर सारे यूजर्स ने इस पहली को सुलझाने की कोशिश की. किसी ने 7 तो किसी ने 8 इसका सही जवाब बताया. वहीं कुछ लोगों ने जवाब 9 बताया. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि, तस्वीर पर कुल 9 नंबर्स हैं. इसमें 1 से लेकर 9 तक के सभी नंबर्स हैं.
2 thoughts on “Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपे हैं 1 से 9 तक सभी नंबर्स, खोजने वाला होगा असली जीनियस,”
Comments are closed.