Bandar Ka Video – ऑफिस में बैठकर फाइल चेक करता हुआ दिखा बंदर, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

Bandar Ka Viral Video -कुर्सी पर बैठकर सभी फाइलों को चेक करते बंदर का वायरल वीडियो,

ये भी पढ़े –Optical Illusion – इस तस्वीर में छिपे हैं 1 से 9 तक सभी नंबर्स, खोजने वाला होगा असली जीनियस,

Bandar Ka Video – ऑफिस में बैठकर फाइल चेक करता हुआ दिखा बंदर, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल, दफ्तर में कौन कितना काम कर रहा है इसकी जांच करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी रहता है। वह सभी के काम पर नजर बनाए रखता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि किसी ऑफिस में यह काम एक बंदर करता हुआ नजर आएगा। जी हां, आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर किसी ऑफिस में बैठकर फाइलों पर नजर घुमाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

ये भी पढ़े – Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपा हुआ है एक जानवर, 10 सेकंड में नाम बताने वाला होगा जीनियस,

फाइल चेक करता हुआ बंदर

सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर इस बार जो वीडियो देखने को मिला वैसा नजारा आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा। वायरल वीडियो में एक बंदर किसी ऑफिस में घूस गया है। वहां टेबल पर कुछ फाइलें रखी हुई हैं। इसलिए एक कुर्सी पर बैठकर बंदर मामा उन फाइलों को चेक कर रहे हैं। बंदर उन फाइलों को इतने गौर से देख रहा है जैसे किसी बड़े घोटाले की जांच उसे सौंपी गई है। इस दौरान वहां मौजूद एक बंदा उसे केले की लालच देता है। मगर बंदर का ध्यान जरा सा भी नहीं भटकता है और केला नीचे गिर जाता है। वह बंदा इसके बाद एक बार फिर उसे लालच देने की कोशिश करता है। इस बार वह केला छीलकर बंदर के सामने पेश करता है मगर बंदर केला तोड़कर गिरा देता है।