नए लुक और दमदार माइलेज के साथ New Maruti Alto 800 मार्किट में दे रही है दस्तक, ये होंगे धसू फीचर्स और कीमत

By
On:
Follow Us

New Maruti Alto 800 दे रही बाजार में दस्तक 40kmpl माइलेज के साथ लुक और फीचर्स लूट रहे वावाही,मारुती देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी है आल्टो कार की धूम तो हम सब ने देखी है अब इसका आल्टो 800 भी मार्किट में तहलका मचाने को तैयार है. भी हाल ही में इसके फीचर्स और कीमत लोगों को बहुत ही पसंद आ रहे है. ये भी लोगों के दिलों पर राज करने लग गयी है. इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है की इसकी कीमत भी कम है तो चलिए आपको इसके कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते है.

यह भी पढ़े - Jethalal की वाइफ के खूबसूरती और हॉटनेस के सामने Babita Ji के साथ बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी है फ़ैल

कंपनी अपनी इस लोकप्रिय का डिजाइन थोड़ा बदला है। इसमें रेक्टेंगुलर टेल-लाइट्स, नए बंपर और एक बड़े टेलगेट देखने को मिलेंगे। यह नई Maruti Alto 800 को थोड़ा HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो कि S-Presso और Celerio के लिए भी इस्तेमाल किया गया था। New Maruti Alto 800 जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ देखने को मिलेगी।

New Maruti Alto 800 फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस New Maruti Alto 800 कार का साइज अब बड़ा कर दिया गया है। इस नयी आल्टो केबिन के अंदर पहले के मुकाबले स्पेस ज्यादा दिया गया है। आपको इस कार में एक्सटीरियर में बहुत से बदलाव किये गए है. आपको इस नए आल्टो कार में डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिजाइन दिया गया है। इस नयी मारुती सुजुकी आल्टो में कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.

New Maruti Suzuki Alto 800 इंजन

New Maruti Alto 800 दे रही बाजार में दस्तक 40kmpl माइलेज के साथ लुक और फीचर्स लूट रहे वावाही वही बात अगर इस नई मारुती सुजुकी ऑल्टो के इंजन की करें तो आपको इसमें 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन मिलता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है. इस बीच ये कार आपको 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस इंजन में आपको कार के बीएस6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल मिलता है.

जानिए क्या है New Maruti Alto 800 कीमत

Okaya Electric Scooters
यह भी पढ़े - अब मात्र ₹999 देकर बुक करें ये शानदार Electric Scooter, एक बार चार्ज करनें पर दौड़ेगी 100km

बात अगर कीमत की करें तो आपको इसमें 3.39 लाख रुपए में मिल जाएगी. इसका बेस वेरिएंट 2.94 लाख, एलएक्सआई मॉडल 3.5 लाख और वीएक्सआई वेरिएंट 3.72 लाख में मिल जाएगा. इसी कर्म में पहले ऑल्टो 800 की कीमत 2.67 लाख रुपये थी। लेकिन ये नयी नई ऑल्टो 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी मिलेगी.

Leave a Comment