खेड़लीबाजार में सभा स्थल जाते समय धक्का-मुक्की में घटी घटना
बैतूल – Kamalnath Video – आमसभा को संबोधित करने के लिए खेड़लीबाजार हेलीकाप्टर से पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सभा स्थल तक कार से जा रहे थे उसी दौरान उनकी कार के नीचे एक कांग्रेस कार्यकर्ता आ गया था। इस दौरान कुछ देर के लिए हडक़म्प मच गया था। हालांकि इस घटना में लोगों की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत करने के दौरान हुई धक्का-मुक्की से घटित हुआ था।
गाड़ी के नीचे आ गया था कार्यकर्ता(Kamalnath Video)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हेलीपैड से सभा स्थल पर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत के लिए उत्साहित एक कार्यकर्ता कमलनाथ की गाड़ी के नीचे आ गया । वह तो गनीमत थी कि ड्राइवर की सूझबूझ से कार्यकर्ता को सकुशल बाहर निकाल लिया गया ।
Also Read – OPPO A78 Phone – इतनी कम कीमत में कंपनी ला रही है ये शानदार Phone, मिलेंगे ये फीचर्स
सभा स्थल जाते समय की घटना(Kamalnath Video)
बैतूल के खेड़ली बाजार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा थी। कमलनाथ काफिले के साथ हेलीपैड से आम सभा स्थल पर जा रहे थे । रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा था । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप पासवान उनसे मिलने के लिए उत्साहित थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की हो गई और संदीप पासवान कमलनाथ की गाड़ी के नीचे आ गए ।ड्राइवर ने उन्हें नीचे आते देख लिया इसलिए उन्होंने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई और पुलिस ने संदीप पासवान को गाड़ी के नीचे से सकुशल बाहर निकाला।
पूर्व सीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक(Kamalnath Video)
कार्यकर्ता के नीचे फंसने से अफरा तफरी का माहौल हो गया और सुरक्षाकर्मियों ने संदीप पासवान को बाहर खींच कर काफिले से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन घटना के बाद भी संदीप ने कमलनाथ से मिलने की जिद नहीं छोड़ी और धक्का-मुक्की के बाद भी कमलनाथ के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया ।इस घटना से साफ है कि सुरक्षा में लापरवाही बरती गई।