शख्स का टैलेंट देख हर कोई हुआ हैरान
Murgi Ka Jugaad – भारत में जुगाड़ का जादू कुछ अलग ही है। यह बात इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो द्वारा स्पष्ट हो रही है। किसी ने खटिया गाड़ी को एक नई जिंदगी दी है, और किसी ने जटिल समस्याओं का हल निकाला है। जहां कोई इंजीनियरिंग कर रहा है, वहीं किसान अपने जुगाड़ से अद्भुत काम कर रहा है। वायरल हो रहे वीडियो ने इसकी जानकारी दुनिया को दी है।
कमाल का जुगाड़ | Murgi Ka Jugaad
कहीं पहले किसी ने ऐसा सोचा या किया हो, ऐसा तो शायद ही होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जुगाड़ वाले वीडियो में एक व्यक्ति ने कुशलता से मुर्गी का इस्तेमाल कर छत पर चिपके कीड़ों को हटाने का जादू दिखाया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bakri Ka Viral Video – एकाएक पेड़ पर चढ़ गईं कई सारी बकरियां
मुर्गी का पेट भी भर गया काम भी हो गया
मुफ्त में मुर्गी का पेट भराने के साथ ही कीड़े भगाने के लिए इससे बेहतर विचार नहीं हो सकता। यह आईडिया उपयोगकर्ताओं को बहुत पसंद आया है। वायरल वीडियो ने खबर बनाई है, जिसे 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट किया और अपने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
No chemicals required to remove these insects at night. All natural pesticide 🦟 pic.twitter.com/wVY2mU3cnU
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) November 16, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Murgi Ka Jugaad
मुर्गी की मदद से कीड़ों से छुटकारा पाने का ये कमाल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर H0W_THlNGS_W0RK नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Ladki Ka Video – हाथों में दिया रख साइकिल पर लड़की ने किया डांस