HometrendingLadki Ka Video - हाथों में दिया रख साइकिल पर लड़की ने...

Ladki Ka Video – हाथों में दिया रख साइकिल पर लड़की ने किया डांस 

वीडियो देख कर के हैरत में पड़े लोग 

Ladki Ka Videoदिवाली के बाद, एक लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साइकिल पर बैठकर दीया जलाती हुई अपने हाथों में इसे पकड़ कर डांस कर रही है। यह वीडियो लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साइकिल चलाते हुए शानदार डांस | Ladki Ka Video 

Instagram अकाउंट iamsecretgirl023 से शेयर हुए इस वीडियो में एक लड़की कमाल की साइकिलिंग करती नजर आ रही है। वह गुलाबी रंग के भारी भरकम लहंगे में डिजाइनर गहनों और मेकअप में खोई हुई हैं। हाथों में दीया लिए हुए साइकिल चलाते हुए वह डांस कर रही हैं। उसके पैर साइकिल के पैडल को मार रहे हैं और हाथों से वह डांस स्टेप्स भी कर रही हैं। जलते हुए दीपकों के साथ उसका डांस और साइकिल चलाने का बैलेंस देखकर लोग उसकी कौशल की सराहना कर रहे हैं।

लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया | Ladki Ka Video 

वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं कमेंट कर लोग इस कलाबाज लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular