HometrendingMagarmach Ka Video - फिसलते ही मगरमच्छ के जबड़े में पहुंचा डॉगी,...

Magarmach Ka Video – फिसलते ही मगरमच्छ के जबड़े में पहुंचा डॉगी, Video ने उड़ाए होश  

Magarmach Ka Videoइंटरनेट की इस मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। दरअसल इन वायरल वीडियो की केटेगरी अलग अलग होती है  लेकिन जंगल और जंगली जानवरों से वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।

अब अगर हम बात करें ताजा वायरल हो रहे वीडियो की तो इसमें देखा जा सकता है की एक कुत्ता पानी  किनारे बानी ढलान पर फिसलने लगता है जिससे वो सीधा खूंखार मगरमच्छ के पास जा पहुँचता है। 

Also Read – Salman Khan Denny Denzongpa – इन दो एक्टरों ने 23 साल तक नहीं किया एक साथ काम | सलमान के नाम से ही डैनी कर देते थे इंकार   

मगरमच्छ के पास पहुंचा डॉगी | Magarmach Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ढलान के पास दो डॉगी पहुंच जाते हैं. इनमें से एक सीधा फिसलते हुए नदी में जाकर मगरमच्छ के जबड़े में पहुंच जाता है. मगरमच्छ बस उसे शिकंजे में पकड़ने ही वाला होता है तभी डॉगी छिटक कर बाहर आ जाता है. ऊपर खड़ा डॉगी का दोस्त उसे देखता रहता है लेकिन कुछ कर नहीं पाता है.

Also Read – Baaz Aur Cheetah Ka Video – चीते को छेड़ना बाज को पड़ा महंगा, पेड़ पर जा कर झपटा और खेल खत्म  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Magarmach Ka Video 

वीडियो देख मालूम होता है जैसे डॉगी ने खुद को मगरमच्छ के शिकंजे से बचा लिया होगा. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular