लड़की का क्रिएटिव आइडिया! कचरे में पड़े प्लास्टिक से बना दिया खूबसूरत गमला, देखे Video…

By
On:
Follow Us

लड़की का क्रिएटिव आइडिया! कचरे में पड़े प्लास्टिक से बना दिया खूबसूरत गमला, देखे Video…, इस समय गूगल पर हमारी हर समस्या का समाधान आसानी से मिल जाता है लेकिन उसके साथ-साथ कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जो हमारे घर को एक बढ़िया रूप प्रदान कर सकता है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में गार्डनिंग करने का काफी ज्यादा शौक होता है उनके लिए हम आज एक बेहतरीन चीज लेकर आए।

ये भी पढ़े- भैंस की दुधारू नस्ल! जो किसानों को बना देगी अंबानी जैसा अमीर, जाने इस भैंस की खासियत

घर को खूसबसुरत बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते

ज्यादातर लोग अपने घरों में गमले में पौधे उगते हैं लेकिन वह नहीं जानते हैं कि घर में रखे कई सारी ऐसी चीज जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से मनपसंद फूलों की बागवानी कर सकते हैं जिससे कि आपका घर फूलों की बागवानी से सुंदर दिखेगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में…

प्लास्टिक की बोतल से बना दिया सुन्दर सा गमला

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे हैं कैसे एक महिला ने एक प्लास्टिक की बोतल में आकर्षक और सुंदर दिखने वाली फूलों की बागवानी बना दी है। उस महिला ने सबसे पहले प्लास्टिक का डिब्बा लिया उसमें छोटे-छोटे कई सारे छेद कर दिए। उसके बाद उसे बोतल के अंदर उसमें थोड़ी सी मिट्टी डाली और तोड़े हुए पौधे की कलियों को छेद में भरकर बारी-बारी से मिट्टी डालने लगी। ऐसे ही उसने ऊपर तक भरते हुए किया और आखिर में ढक्कन खोलकर अंदर लगे हुए बोतल में पानी डाल दिया और ऐसे खूबसूरत गमला बनाकर तैयार हो गया। ऐसे ही आप प्लास्टिक के डब्बे से घर पर गमला बना सकते हैं..

ये भी पढ़े- किसी जादू ने कम नहीं है यह घोल! फूक देता है बेजान पौधे में भी जान, जाने इसे बनाने का आसान तरीका

लड़की का क्रिएटिव आइडिया! कचरे में पड़े प्लास्टिक से बना दिया खूबसूरत गमला, देखे Video…

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।