Machli Ka Video – आपने देखा होगा अक्सर कई लोग नदी तालाब किनारे मछली पकड़ते हुए नजर आते हैं ऐसे तो इस काम में उन्हें सुकून महसूस होता है लेकिन कई बार देखा जाता है सुकून मुसीबत में तब्दील हो जाता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स आराम से मछली पकड़ रहा होता है तभी एक बड़ी सी मछली ऊपर आ कर उसका हाथ झपट लेती है। जिसके बाअद शख्स का हाल बेहाल हो जाता है।
Also Read – Optical Illusions – खुद को मानते हैं जीनियस तो इस तस्वीर में खोज कर दिखाएं खरगोश
मछली ने नहीं छोड़ा हाथ(Machli Ka Video)
वीडियो में दिख रहा है कि यह शख्स एकदम तालाब की सतह पर मछली को चारा खिला रहा है. फिर अचानक एक बड़ी मछली उसके हाथ को बुरी तरीके से पकड़ लेती है. पहले तो उस शख्स को लगा कि अभी उसे छोड़ देगी, लेकिन उसने जान लगा दी इसके बाद भी मछली ने उसे नहीं छोड़ा.
Also Read – Political News – 2023 में भैंसदेही सीट से भाजपा लड़ाएगी तो चौहान को ही!
मशक्कत के बाद छूटा हाथ(Machli Ka Video)
आखिरकार वह मछली को ऊपर लाकर तालाब के किनारे रखे एक लकड़ी के तख्ते पर पटकता है. इसके बाद उसके आसपास मौजूद उसके दोस्त उसके हाथ से मछली को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. तब जाकर मछली उसको छोड़ती है. अंत में उस मछली को पकड़ लिया जाता है. यह वीडियो जैसे ही पोस्ट किया गया वायरल हो गया.