Lucky Plants : ये पौधा घर मे लाएगा सुख समृद्धि, माँ लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, जाने इस पौधे के बारे मे

By
On:
Follow Us

Lucky Plantsआज कल इस व्यस्त जीवन मे किसी के पास भी प्रकृति को सहेजने का समय नहीं है जहाँ लोग अपने जीवन मे व्यस्त है वहीं कुछ लोग आज भी अपने आस पास हरियाली चाहते हैं। कई लोग घर मे पौधे लगाते समय वास्तु का भी ध्यान रखते हैं।कई ऐसे पौधे होते है जिनसे घर मे काफी सुख समृद्धि आती है जैसे एक पौधा है परिजात का।

इसके फूल को हरसिंगार भी कहा जाता है. जैसे घर में शमी, मनी प्लांट, तुलसी का पौधा अच्छा माना जाता है वैसे ही परिजात होता है. इन पौधों को लगाने से घर से वास्तु दोष दूर होता है. घर में धन वैभव और बरकत होती है. परिजात के पौधे को वास्तु के अनुसार लगाने से ज्यादा फायदा होता है

पौराणिक कथाओं के अनुसार परिजात का पेड़ समुद्र मंथन से निकला है. और मां लक्ष्मी का भी अवतार समुद्र मंथन से हुआ है. ऐसी मान्यता है कि इसको लगाने से धन वैभव आता है.इससे मानसिक तनाव भी दूर हो जाता है.

इस पौधे को उत्तर पूर्व दिशा में लगाना अच्छा माना जाता है. इससे बुरे कर्मों का प्रभाव कम होता है. अगर आप इसे मंदिर के पास लगाते हैं तो ज्यादा फलदायी होगा. इस पौधे को दक्षिण दिशा में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान होने लग जाएगा.

Source – Internet

Leave a Comment