Laptop under 10000: यहां उपलब्ध है 15 इंच का लैपटॉप मात्र 4,440 रुपये में, तुरंत करे आर्डर

By
On:
Follow Us

Laptop under 10000: क्या आप एक किफायती लैपटॉप खरीदना का विचार बना रहे हैं? अगर हां, तो उसके लिए आप अपना बजट कितना बना रखा है? 40 हजार या 30 हजार या फिर 20 हजार, आपका बजट कितना बना हुआ है? अगर 10 हजार से कम है तो हम आपको उस कीमत में एक अच्छा लैपटॉप बता सकते हैं।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर एक लैपटॉप लिस्ट किया गया है जोकि 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। हालांकि, उस पर मिल रहे ऑफर्स के बाद उसकी कीमत आधे से भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप 5000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप को खरीद सकते हैं और किस पर ये ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े - Bajaj Platina 125cc ने माइलेज और फीचर्स के मामले में दी TVS Raider को टक्कर,

Flipkart Laptop Price Discount Offer – Laptop under 10000

फ्लिपकार्ट पर आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर (ASUS Chromebook Celeron Dual Core) नामक लैपटॉप सस्ते में मिल रहा है। इसमें 15.6 inch का डिस्प्ले है। इसकी असल कीमत 25,990 रुपये है लेकिन इसकी कीमत पर 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये हो जाती है। हालांकि, ऑफर्स अप्लाई करने के बाद लैपटॉप की कीमत और भी कम हो सकती है। – Laptop under 10000

ASUS Chromebook Celeron Dual Core Bank Offer

फ्लिपकार्ट पर आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर को बैंक ऑफर के साथ भी बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत अगर आप फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 10% की छूट यानी 1,250 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर भी 10% की छूट शामिल है। इस तरह से आप 17,990 रुपये में मिल रहे लैपटॉप को 1250 छूट के साथ खरीद सकेंगे।

ASUS Celeron Dual Core Laptop Exchange Offer

आसुस सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप पर बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट से इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लैपटॉप चेंज करना होगा जो लेटेस्ट मॉडल सीरीज में आता हो। इसके बाद ही आप पूरी तरह 12,300 रुपये तक की छूट पा सकेंगे और बैंक ऑफर डिस्काउंट के बाद लैपटॉप की कीमत आपके लिए सिर्फ 4,440 रुपये तक पड़ सकेगी। – Laptop under 10000

यह भी पढ़े - LPG Gas Subsidy 2023 : सिलेंडर धारकों को बड़ी खुशखबरी, नए नियमो के तहत इन्हें मिलेगी गैस सब्सिडी, यहाँ से पूरी जानकारी,

Laptop under 10000: यहां उपलब्ध है 15 इंच का लैपटॉप मात्र 4,440 रुपये में, तुरंत करे आर्डर

Leave a Comment