HometrendingLadka Ladki ka Viral Video : लड़की की मार से चित हुआ...

Ladka Ladki ka Viral Video : लड़की की मार से चित हुआ लड़का, वीडियो हुआ वायरल

{Ladka Ladki ka Viral Video} – सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जम कर वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की एक लड़के को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है। वीडियो मे आप देख सकते हैं की लड़की को लड़का परेशान करने की कोशिश करता है लेकिन लड़के को ये नहीं मालूम होता है की लड़की कराटे जानती है फिर क्या लड़की लड़के को प्लीज भर मे ही धूल चटा देती है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

लड़की ने चटा दी धूल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉक्सिंग रिंग में एक लड़का अचानक लड़की पर हमला बोल देता है. लेकिन यहीं पर वो गलती कर बैठता है. क्योंकि उसे पता ही नहीं होता है कि लड़की अपनी रक्षा करने में माहिर है. देखते ही देखते ही लड़की एक से बढ़कर एक किक लड़के को जमाने लगती है और वो वहीं पर ढेर हो जाता है. इस तरह लड़की से पंगा लेना उसे भारी पड़ गया.

फाइट मास्टर निकली लड़की

जिस तरह से पलक झपकते ही लड़की हमलावर लड़के को धूल चटा रही है वैसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. लड़की के मूव्स को देख ऐसा लग रहा है जैसे वो कराटे मास्टर हो. यह वीडियो earth.brains नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन्स के धड़ाधड़ रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर लोग लड़की से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular