कंगना की फिल्म में महिमा भी करेगी यह रोल।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ इन दिनों लगातार चर्चा में हैं. फिल्म में वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री ने फिल्म के निर्देशन की कमान भी अपने हाथ में ली है. फिल्म से अब तक कई किरदार सामने आ चुके हैं. वहीं अब एक्ट्रेस महिमा चौधरी की भी फिल्म में एंट्री हुई है.
कंगना की फिल्म में महिमा भी करेगी यह रोल।
दरअसल, एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इसके जरिए उन्होंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) से अपने लुक का भी खुलासा किया है. एक्ट्रेस फिल्म में पुपुल जयाकर के किरदार में नजर आ रही हैं, जो कि एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं. तस्वीर में एक्ट्रेस को इस किरदार में देख शायद ही उन्हें पहचान पाएगा. अपना लुक शेयर करते हुए महिमा ने कैप्शन में कंगना रनौत की तारीफ करते हुए उनके साथ काम करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की है.
साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में वह एक नॉन पॉलिटिकल रोल में दिखेंगी. बता दें कि पुपुल जयाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बचपन की दोस्त रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ करीबी संबंध थे. समाज सेवा के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
बताते चलें कि, महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आईं थीं. लंबे समय से वह पर्दे से दूर हैं. ऐसे में उन्हें दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह लुक आते ही छा गया है.
फिल्म से सामने आ चुकी हैं इन किरदारों की झलक
फिल्म का ऐलान कंगना रनौत ने अपना पहला लुक शेयर करके दिया था. कंगना की फिल्म में महिमा भी करेगी यह रोल। जहां कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में होंगी तो अनुपम खेर (Anupam Kher) राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) निभाएंगे. दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी.