आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस की अवधि की घोषित
बैतूल(Jile me band rahengi sharab dukan) – मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर पंचायत चुनाव को लेकर शराब दुकानें बंद रखने को लेकर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शुष्क दिवस की अवधि घोषित की है। पंचायत चुनाव के तीन चरणों में मतदान के दौरान शराब दुकानें बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है जिसमें 23 जून के दोपहर 3 बजे से 25 जून को मतगणना समाप्त होने तक बैतूल विकासखंड में खेड़ी सांवलीगढ़, भडूस, बडोरा, बैतूल सदर, प्रताप वार्ड, बैतूल गंज, बैतूल गंज, बैतूल टिकारी, बैतूल हमलापुर, कोठीबाजार, बैतूल शहर, बैतूल बाजार, बैतूलबाजार, होटल श्रीकृष्णा एफएलथ्री बार, सारनी क्षेत्र की पीसाजोड़ी, शाहपुर विकासखंड की शाहपुर, देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, भौंरा की देशी मदिरा दुकान, आमला विकासखंड में आमला देशी-विदेशी शराब दुकान, बोडख़ी, जम्बाड़ा, बोरदेही, बोरदेही इटावा, ससुंद्रा, एफएल-7 एयरफोर्स केंटिन आमला, पंखा, मुलताई विकासखंड की खेड़लीबाजार, दुनावा, मोरखा शराब दुकानें बंद रहेंगी।
दूसरे चरण में 29 जून की दोपहर 3 बजे से 1 जुलाई मतगणना समाप्त होने तक मुलताई विकासखंड की मुलताई देशी-विदेशी मदिरा दुकान, नागपुर नाका, नरखेड़, रिधोरा, बरखेड़, दुनावा, जौलखेड़ा, बिरूलबाजार, चिचंडा, आमला विकासखंड की खेड़ी कोर्ट, सांईखेड़ा, चिचोली विकासखंड की चिचोली देशी-विदेशी मदिरा दुकान, आठनेर विकासखंड की देशी-विदेशी मदिरा दुकान आठनेर, बिसनूर, घोड़ाडोंगरी विकासखंड की घोड़ाडोंगरी, सारनी, पीसाजोड़ी, रानीपुर, बगडोना, तिगड्डा, शोभापुर, सारनी, पाथाखेड़ा की शराब दुकानें बंद रहेंगी।
तीसरे चरण में 6 जुलाई दोपहर 3 बजे से 8 जुलाई को मतगणना समाप्त होने तक भैंसदेही विकासखंड की देशी-विदेशी मदिरा दुकान भैंसदेही, गुदगांव, झल्लार, सांवलमेंढ़ा, खोमई, प्रभात पट्टन विकासखंड की बिसनूर, सालबर्डी, मासोद, छोटी अमरावती, रायआमला, मुलताई विकासखंड की बिरूल बाजार, प्रभात पट्टन, नरखेड़, चिचंडा, भीमपुर विकासखंड की विदेशी मदिरा दुकान भीमपुर, बैतूल विकासखंड की खेड़ी सांवलीगढ़ शराब दुकान बंद रहेगी।
सीमावर्ती दुकानों को लेकर नर्मदापुरम सीमा से लगी भौंरा शराब दुकान 23 जून दोपहर 3 बजे से 25 जून को मतगणना समाप्त होने तक। छिंदवाड़ा जिले से लगी मोरखा 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे से 8 जुलाई को मतगणना समाप्त होने तक बंद रहेगी।
इनका कहना…
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर बैतूल ने शुष्क दिवस अवधि घोषित की है। जिससे चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।
विनोद कुमार खटीक, जिला आबकारी, बैतूल