बैतूल(BJP ke pratyashi ghoshit)- नगरी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान में भाजपा और कांग्रेस को प्रत्याशी चयन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है यही कारण है कि भाजपा को किस्तों में सूची जारी करनी पड़ी ।
नगर पालिका के 33 वार्डों में भाजपा को प्रत्याशियों के चयन में पसीना आ गया । सबसे ज्यादा मुश्किल है विकास वार्ड में थी जहां भाजपा विचारधारा के 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे । इसके अलावा बचे 4 वार्डों की टिकट भी घोषित हो गई ।