Jail me nikla khatarnak King Cobra : जिला जेल परिसर में निकाला खतरनाक कोबरा सांप, किया रेस्क्यू 

By
On:
Follow Us

बैतूल{Jail me nikla khatarnak King Cobra} – बारिश के मौसम की दस्तक के साथ ही खतरनाक सांपों का निकलना भी शुरू हो गया है। पिछले दिनों कई स्थानों पर सांप निकलने के मामले सामने आए हैं। गुरूवार को जिला जेल परिसर में सांप देखा गया।

इसकी सूचना सर्पमित्र जमाल खान को दी गई। जिला जेल परिसर में स्थित सरकारी आवास के पास खतरनाक कोबरा छिपा हुआ था। जिसका सर्पमित्र जमाल ने रेस्क्यू किया। जमाल खान ने बताया कि सांप की लंबाई लगभग साढ़े पांच फीट थी। यह खतरनाक कोबरा जाति का सांप है इसे पकडक़र जंगल में छोड़ा जाएगा।

Leave a Comment