(Kursi me chhip kar baitha tha saanp) – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक सांप कुर्सी में छिप कर बैठा हुआ है। अक्सर देखा जाता है की गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी जगह छिप जाते हैं।
गर्मी से बचने ऐसी जगह छिप जाते हैं सांप
जी हां, अगर आप भी प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते हैं तो पहले आस-पास जरूर नजर दौड़ा लें, क्योंकि कई बार ठंडक के चक्कर में कुर्सी के करीब या उसमें मिली जगहों पर जाकर बैठ जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले इस वीडियो (Viral Video) में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सामने पड़ी कुर्सी के पिछले पावों में दो छेद दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक छेद के भीतर एक सांप मौजूद है, जो किसी को भी नहीं दिखाई दे रहा है.
जम कर वायरल हो रहा है वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे को कुर्सी के पांवें में मौजूद छेद के भीतर दिखलाया, उसमें एक सांप रेंगता हुआ नजर आया. सांप को देखकर लोगों के होश उड़ गए. पहले तो लगा कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स क्या दिखाना चाहता है, लेकिन जैसे ही सामने सांप आया लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तहलका मचा रखा है. इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है.
Source – Internet