खबरवाणी
यदि कोई गलत नजर से देखे या अनुचित टिप्पणी करे तो उसका डटकर करें विरोध : थाना प्रभारी अंजना बाली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बालिकाओं को सिखाए सुरक्षा के गुन
फोटो-
बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदीपन संस्था द्वारा पीएम श्री कन्या शाला माध्यमिक विद्यालय भैसदेही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुवाड़ी एवं शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल देयगुड़ में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
संस्था प्रमुख श्रीमती रेखा गुजरे ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2012 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भैसदेही थाना प्रभारी अंजना बाली एवं आरक्षक अंकिता शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। थाना प्रभारी अंजना बाली ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी अपने साथ गलत व्यवहार या लालच का अवसर न दें। यदि कोई गलत नजर से देखे या अनुचित टिप्पणी करे तो उसका डटकर विरोध करें और तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षकों को बताएं। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती ललिता धोटे ने कहा कि बालिकाओं को अपनी शिक्षा और कैरियर पर ध्यान केंद्रित कर सशक्त बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाएं तभी सशक्त होंगी, जब वे अन्याय और हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएंगी। इस अवसर पर चारू वर्मा ने पॉक्सो कानून की जानकारी दी, जबकि संस्था की काउंसलर दीपमाला खातरकर ने बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में योगेश भटकरे एवं संगीता आंजने का विशेष सहयोग रहा।






3 thoughts on “यदि कोई गलत नजर से देखे या अनुचित टिप्पणी करे तो उसका डटकर करें विरोध : थाना प्रभारी अंजना बाली”
Comments are closed.