Hyundai Verna 2023 – भारत में चार पहिया वाहन का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया सभी लोग अपने अपने मन की गाड़ियां पसंद कर चुके हैं ऐसे में जैसे ही किसी भी गाड़ी का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च होता तो लोगों की होड़ उसे खरीदने के लिए लग जाती है।
दरअसल इस समय भारतीय बाजार में हुंडई की सबसे शानदार गाड़ी वरना का नया वेरिएंट कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारा है जिसके बाद इसे खरीदने वालों में होड़ लग गई है और ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ ही दिनों में कार की बुकिंग 8,000 से ऊपर पहुंच गई है और लगातार इसकी वेटिंग बढ़ती जा रही है
इतनी है नई वरना की कीमत | Hyundai Verna 2023
2023 वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह पुराने मॉडल की तुलना में लंबी और चौड़ी है. अब इसका व्हीलबेस टॉप-इन-क्लास है. कंपनी का कहना है कि एक्स्ट्रा लंबाई के साथ पीछे की सीट के लेगरूम में सुधार पर जोर दिया गया है |
Z-शेप कैरेक्टर लाइन्स के साथ प्रोफाइल शार्प दिखती है, जबकि रियर में शार्प-स्टाइल वाली LED टेल लाइट्स बूट लिड के आर-पार फैली हुई हैं. इस मॉडल के टॉप वेरिएंट में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं.
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स | Hyundai Verna 2023
नई जनरेशन वरना के दूसरे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, हीटेड फ्रंट सीट्स, और इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स शामिल हैं. डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ नॉन-टर्बो वेरिएंट पर केबिन को बेज और ब्लैक थीम में रखा गया है |
सेडान में एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेशन वाली सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और बहुत कुछ है।