Black Thread Benefits – काला धागा बांधने के हैं कई चमत्कारी फायदे, मिलती है सफलता  

By
On:
Follow Us

Black Thread Benefitsआज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में जहाँ किसी के भी पास खुद के लिए समय नहीं हैं ऐसे में हम अक्सर हमारे साथ घटित होने वाली घटनाओं को नजरअंदाज कर दिया करते हैं। लेकिन कई बार हम कुछ छोटे छोटे उपाय करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। जैसे की एक उपाए है काला धागा बांधने का ज्‍योतिष, लाल किताब, तंत्र-मंत्र में काला धागा पहनने के कई लाभ बताए गए हैं। 

काला धागा धारण करने के फायदे | Black Thread Benefits 

– काले रंग का संबंध शनि ग्रह से है. काला धागा पहनने से कुंडली में शनि मजबूत होता है. साथ ही शनि के दुष्‍प्रभावों से राहत मिलती है. जिन लोगों पर शनि का साया हो, उन्‍हें काला धागा पहनना कष्‍टों से राहत दिलाता है. 

– शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए गले या हाथ में काला धागा पहनना चाहिए. इससे बहुत राहत मिलती है और नकारात्‍मक शक्तियों से बचाव होता है. 

– गर्भवती महिला काले धागे में 7 गांठ बांधकर पैर में धारण करे तो उसे प्रेगनेंसी में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. साथ ही नकारात्‍मक शक्तियों से बचाव होता है. 

– यदि वर्कप्‍लेस पर शत्रु नुकसान पहुंचा रहे हों तो बाजुओं पर काला धागा बांध लें. इससे आपके शत्रु बेअसर होंगे. 

– कई जगहों पर दुल्‍हन को काला धागा या काली चूड़ी पहनाई जाती हैं. ऐसा दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है, ताकि वह अपने नए जीवन में खुशी-खुशी प्रवेश करे और सुखद दांपत्‍य जीवन का आनंद ले. 

– यदि बार-बार तबियत खराब होती हो या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त हों तो इलाज कराने के साथ-साथ कमर में काला धागा बांध लें. इससे नकारात्‍मक ऊर्जा आसपास नहीं आएगी और सेहत में सुधार होगा. 

– यदि जीवन में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हो, तमाम कोशिशों के बाद भी कामों में नाकामी मिल रही हो तो हाथ में काला धागा बांध लें. 

Source – Internet 

(Note – Disclaimer – यहाँ ऊपर दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्यन और जानकारी पर आधारित हैं किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले अपने विशेषज्ञ की अल्लाह जरूर लेलें।) 

Leave a Comment