घोड़ाडोंगरी अस्पताल में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए नहीं है अलग-अलग काउंटर
hospital news – घोड़ाडोंगरी – सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी में गर्भवती महिलाओं को ओपीडी पर्ची बनाने 1 घंटे कतार में खड़े रहने पड़ता है। अस्पताल में पर्ची बनाने पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग ओपीडी पर्ची काउंटर नहीं होने के कारण अस्पताल में मरीजों को पर्ची लगाने कतार में खड़े रहना पड़ता है।
अस्पताल में मंगलवार एवं शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की जाती है। जिसके चलते पूरे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की करीब 200 से 400 गर्भवती महिलाएं जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंचती है। लेकिन ओपीडी पर्ची काउंटर पर अधिक भीड़ होने के कारण पर्ची बनाने कतार में लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है। वह इसके बाद करती महिलाओं को डॉक्टर के पास और फिर लैब में जांच कराने के लिए भी कतार में खड़ा होना पड़ता है।
एक ही काउंटर पर बनती है ओपीडी पर्ची
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में सिर्फ एक ही काउंटर पर ओपीडी पर्ची बनती है। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग ओपीडी पर्ची काउंटर संचालित नहीं किया जाता। जिसके चलते पर्ची बनाने गर्भवती महिलाओं के साथ आम मरीज भी परेशान होते हैं। ऐसे में कोई इमरजेंसी मरीज आ जाए तो उसे भी पर्ची बनाने के लिए परेशान होना पड़ता।
कंप्यूटराइज पर्ची बनाने 1 साल पहले लिया था प्रस्ताव | hospital news
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी में कंप्यूटराइज ओपीडी पर्ची बनाने के लिए सॉफ्टवेयर खरीदने रोगी कल्याण समिति की बैठक में 1 साल पूर्व प्रस्ताव पास किया गया था घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी की उपस्थिति में हुई बैठक में अस्पताल में जल्द से जल्द कंप्यूटराइज ओपीडी पर्ची काउंटर शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ था लेकिन प्रस्ताव लेने के बाद से अब तक सॉफ्टवेयर खरीदने तक की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। जिसके कारण रजिस्टर पर एंट्री कर कर पर्ची बनाई जाती है जिसके चलते पर्ची बनाने में अधिक समय लगता है।
नगद नहीं तो नहीं बनती ओपीडी पर्ची
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में ओपीडी पर्ची के लिए 10 रु. शुल्क लिया जाता है। ओपीडी पर्ची के लिए ऑनलाइन पेमेंट कि कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति नगद रुपए लेकर नहीं पहुंचता तो पर्ची नहीं बनती। ऐसे में मरीज को बिना इलाज के ही वापस घर जाना पड़ता है।
व्यवस्था बनाने का कर रहे प्रयास | hospital news
गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पर्ची बनाने की व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कंप्यूटराइज पर्ची के लिए सॉफ्टवेयर खरीदने का प्रस्ताव लिया गया था,लेकिन शासन द्वारा ही कंप्यूटराइज पर्ची के लिए सॉफ्टवेयर एवं सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा जिसके कारण प्रक्रिया रोक दी गई है।