Highway par palti bus : इंदौर से नागपुर जा रही बस NH 59A पर चिचोली के पास पलटी

चिचोली (राजेन्द्र दुबे )-बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे 59 A पर चिचोली के पास खंजर नाला के समीप धारीवाल कंपनी की नागपुर जा रही बस पलट गई । यात्री बस पलटने के बाद तेज बारिश के कारण यात्री बस में ही फंसे रहे ।फोन करने के बाद भी दो घंटे तक ना 100 डायल और ना ही 108 एम्बुलेंस पहुची । सुबह 6 बजे चिचोली पुलिस मौके पर पहुची ।

इंदौर से नागपुर जा रही बस शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे हादसे का शिकार हो गई । बस में सवार यात्री दर्पण भट्ट ने बताया कि ड्राइवर की गलती के कारण यह सड़क हादसा हुआ है । ड्राइवर ने सड़क छोड़कर निर्माणाधीन सड़क पर बस चढ़ा दी थी । इस कारण यह सड़क हादसा हुआ बस में 20 से 25 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं ।

श्री भट्ट ने बताया कि बस पलटने के बाद हंड्रेड डायल एवं संजीवनी 108 को फोन लगाने के बाद घटनास्थल पर पर कोई नहीं पहुंचा। तेज बारिश के कारण यात्री बस के अंदर आपत्कालीन सेवाओं का इंतजार करते रहे । बारिश के यात्रियों के मोबाइल और सामान पानी में खराब हो गए । कई लोगों की सामग्री भी गुम होने की सूचना है। एक यात्री चिचोली अस्पताल आया बाकी के यात्री दूसरी बस से निकल गए ।

Leave a Comment