बैतूल-एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग एवं नगर पंचायत शाहपुर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र शाहपुर-1 गोद लिया गया है। विगत एक सप्ताह के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र शाहपुर-1 का मरम्मत, कार्य, झूला, फिसलपट्टी लगाकर पूरे भवन का निर्धारित रंग रोगन करवाया गया एवं केन्द्र में बिजली व्यवस्था आदि कार्य करवाए गए हैं।
शुक्रवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया गया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने बच्चों से संवाद किया एवं चॉकलेट वितरित कीं।
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र में हुए कार्यों की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने एवं आंगनवाड़ी की बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य थानों के नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी इसी तरह तैयार किया जाए।

परियोजना अधिकारी शाहपुर श्रीमती दीपमाला आहके ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर अन्य विभागों द्वारा जनभागिता से केन्द्रों को आकर्षक बनाया जा रहा है, जिसके कारण आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। साथ ही केन्द्र संचालन में सुविधा हो रही है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शाहपुर महेन्द्र सिंह मीणा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर अनिल सोनी सहित पुलिस विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।