Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जानिए क्‍या है G20 India App, कौनसी सुविधा का मिलेगा का फयदा,

By
On:

G20 India App को डाउनलोड करने के फयदे

G20 India App – भारत इस बार G20 समिट की मेजाबानी कर रहा है। यह सम्मेलन राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होना है। इस सम्मेलन में कई सारे देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अधिकारी शामिल होंगे। जी 20 सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पिछले कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच इस सम्मेलन से जुड़ा एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम G20 India App रखा गया है। इस ऐप को केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े – iPhone 15 सीरीज के सारे वैरिएंट की कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानिए Ultra मॉडल की इतनी हो सकती है कीमत,

G20 India App पर इस समिट से जुड़ी हर एक जानकारी को उपलब्ध कराया गया है। यह पहला ऐसा मौका है जब G20 समिट से रिलेटेड कोई ऐप लॉन्च किया गया हो। इस ऐप को एप्पल यानी iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म में डाउनलोड किया जा सकता है। G20 ऐप को 24 भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। इस ऐप में हाईटेक फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। मीडिया और डेलीगेट्स ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन कोड डालकर रियल डेटा पा सकते हैं।

G20 India App में यूजर्स को नेविगेशन का फीचर मिलेगा जिससे इस समिट में शामिल होने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह और भारत मंडपम में पहुंचने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि जी 20 समिट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होने के बाद से अब तक इस ऐप को 15 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

यह भी पढ़े – Redmi Note 13 सीरीज मार्किट में जल्द मचाएगी ग़दर, इस बार मिलेगी तगड़ी फास्ट चार्जिंग स्पीड,

G20 India App को कैसे डाउनलोड करें

  1. अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आपको G20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  2. अगर आपके पास आईफोन है यानी आप iOS यूजर हैं तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाना होगा।
  3. अब सर्च बार में जाकर G20 India App लिखकर ऐप को सर्च करना होगा।
  4. अब ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल करें।
  5. ऐप डाउनलोड होने के बाद ओपन करें। यहां आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।
  6. अगर आप ऐप्लिकेशन में फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो आपको अपनी डिटेल्स फिल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  7. अगर ऐप पहले भी यूज कर चुके हैं तो लॉगिन आईडी इस्तेमाल करके इसे लॉगिन कर सकते हैं।
  8. आपको बता दें कि यह ऐप्लिकेशन आम जनता के लिए नहीं है।

यह भी पढ़े – Upcoming Compact SUVs – भारत में जल्द धूम मचाने आ रही ये 5 दमदार कॉम्पैक्ट SUVs, जानिए कीमत,

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “जानिए क्‍या है G20 India App, कौनसी सुविधा का मिलेगा का फयदा,”

  1. I am extremely impressed with your writing abilities as well as with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is rare to peer a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News