Homeबैतूलवनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का...

वनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का दावा- 34 हजार देकर पति को छोड़ा

वनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का दावा- 34 हजार देकर पति को छोड़ा

बैतूल के प्रभात पट्टन विकासखंड के माजरी गांव में रहने वाले एक किसान पर वन विभाग के कर्मियों द्वारा किए गए हमले का मामला सामने आया है. घायल किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. किसान के मुताबिक लकड़ी चोरी के शक में उसकी पिटाई की गई, हालांकि लकड़ी चोरी के मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वनकर्मियों ने घायल युवक को महाराष्ट्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया.

वनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का दावा- 34 हजार देकर पति को छोड़ा

बताया जाता है कि माजरी गांव का मुन्ना धुर्वे 5 साल पहले तक वन क्षेत्रों से लकड़ी चुराता था। इसी के शक में उसके साथ मारपीट की गई। गुरुवार की शाम जब वह सोमगढ़ से अपने गांव माजरी जा रहा था। रास्ते में रामनगर जंक्शन पर पांच वनकर्मियों ने उसे रोक लिया और जमकर पिटाई करने लगे। मुन्ना नाम के युवक को इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का दावा- 34 हजार देकर पति को छोड़ा

https://twitter.com/convomfs/status/1624749695947116545/photo/1

उसके बाद वनकर्मियों ने उसे उठाया और महाराष्ट्र के वरुण के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। इसी बीच परिजनों की सूचना पर परिजन उसे लेकर मुलताई पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। हालांकि, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुन्ना की पत्नी शीला के मुताबिक, वनकर्मियों ने उसकी रिहाई के एवज में 50,000 रुपये की मांग की, लेकिन वे इतनी बड़ी रकम नहीं दे सके. फिर उसने पति को छोड़ने के बदले किसी तरह 34 हजार की राशि वनकर्मियों को दे दी।

वनकर्मियों ने किसान को पीटा: लकड़ी चोरी के शक में पत्नी का दावा- 34 हजार देकर पति को छोड़ा

पूछताछ में मुन्ना से कहा गया कि उसने बाइक से गिरकर खुद को घायल किया है। युवक का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। सिर में चोट के कारण उन्हें कई टांके लगे हैं। जबकि उसके शरीर के बाकी हिस्सों में भी पिटाई से चोटें आई हैं। युवक के परिजनों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है. पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत मसौद थाने में भी की है लेकिन पुलिस की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular