Flipkart Republic Day Sale के शुरू होते ही कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस Flipkart डिस्काउंट में ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रहे कि यह सेल 26 जनवरी तक ही चलेगी। यहां से बेहतरीन और किफायती स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - लांच से पहले ही Kia EV9 की रेंज समेत कई तरह की जानकारी हुई लीक, जानिए क्या रहा लोगो का रिव्यु
Thomson OATH PRO Max 55 inch:
यह 55 इंच अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी है जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। इसमें 4K UHD, HDR 10 सपोर्ट दिया गया है। डॉल्बी MS12 और 40W स्पीकर की भी सुविधा दी गई है।

LG (43 inches) UHD TV:
इस 43 इंच की स्क्रीन टीवी की कीमत 30,990 रुपये है। इसमें गेम ऑप्टिमाइजर, गेमिंग डैशबोर्ड और HgiG टेक्नोलॉजी दी गई है।
Blaupunkt QLED with Google TV 55-inch:
इस QLED TV की कीमत 39,999 रुपये है। HDR 10+, a 60-watt Dolby स्टीरियो बॉक्स स्पीकर दिया गया है। इसमें वॉयस अस्सिटेंट फीचर भी दिया गया है।

OnePlus TV (43 inches) Y1S Pro:
इस 43 इंच TV की कीमत 23,999 रुपये है। सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल आदि की सुविधा दी गई है। यह JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama, Netflix, Prime Video, Zee5, और Hotstar को सपोर्ट करता है। – Flipkart discount offer
Flipkart पर फिर आया धमाके दार ऑफर, 43 इंच वाले TV मिल रहे तगड़े डिस्काउंट पर, जानिए कैसे उठाएं लाभ
यह भी पढ़े - Bajaj ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज वाली Nano Car, कीमत भी कम , जानिए क्या है दमदार फीचर्स