HometrendingDesi Jugaad Ka Video - चाचा ने देसी जुगाड़ से तैयार की...

Desi Jugaad Ka Video – चाचा ने देसी जुगाड़ से तैयार की बकरी गाड़ी, फिर की सवारी  

Desi Jugaad Ka Videoइन दिनों इंटरनेट पर एक तरह से देसी जुगाड़ सेंसेशन बना हुआ है जहाँ हर कोई अपना इंजीनियर दिमाग और अपनी कलाकारी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी चीज में जुगाड़ तकनीक लगा कर के उसे हाईटेक बनाया जा रहा है। और इस तरह जे जुगाड़ वाले वीडियो देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक चाचा ने बकरी गाडी जुगाड़ से तैयार कर ली है जैसे की आपने अब तक बैल गाड़ी देखि होगी, घोडा गाडी देखी होगी लेकिन एक जुगाड़ से तैयार चाचा की ये बकरी गाड़ी भी देख लो।  

चाचा ने पहले तो दिमाग लगा के जुगाड़ तिगाड़ लगा के बकरियों की सहायता से बकरी गाडी तैयार की और उसपे सवारी करते हुए भी नजर आए। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक चचा ने दो बकरी और कुछ लकड़ियों का इस्तेमाल करके एक मजेदार देसी गाड़ी बनाई  है |

इतना ही नहीं इस छोटी मगर जुगाड़ू गाड़ी पर चचा आराम से बैठकर घूम भी रहे हैं. चाचा की इस जुगाड़ वाली गाड़ी को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.

वीडियो हुआ वायरल | Desi Jugaad Ka Video

दिलचस्प देसी जुगाड़ का वीडियो देखकर यूजर्स का दिमाग  चकरा रहा है और वो यही सोच रहे हैं कि चचा ने इस उम्र में भी कमाल का दिमाग लगाया है. ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस देसी जुगाड़ के वीडियो को ‘lsawarmal’ नाम की आईडी से शेयर किया गया है |

Also Read – Shivraj Singh Chauhan – सीएम शिवराज सिंह बोले कांग्रेस को गढ्ढा खोदकर गाड़ देंगे, कमलनाथ ने भी दिया ये जवाब

वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर चचा के इस देसी जुगाड़ की जमकर सराहना कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular