HometrendingShivraj Singh Chauhan - सीएम शिवराज सिंह बोले कांग्रेस को गढ्ढा खोदकर...

Shivraj Singh Chauhan – सीएम शिवराज सिंह बोले कांग्रेस को गढ्ढा खोदकर गाड़ देंगे, कमलनाथ ने भी दिया ये जवाब

Shivraj Singh Chauhanछिंदवाड़ा -प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह क्षेत्र में कांग्रेस लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा मे गृह मंत्री अमित शाह का भव्य कार्यक्रम छिंदवाड़ा में करेेंगे ही साथ ही कांग्रेस की राजनीति अंत ही छिंदवाड़ा में गडढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे।

दरअसल वे एक निजी होटल में बूथ और मंडल पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सीएम 25 मार्च को देश के गृह मंत्री के छिंदवाड़ा दौरे की तैयारियों को देखने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने होटल में भाजपा के तमाम पदाधिकारियों की बैठक में यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक बनाएंगे।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आने वाले चुनाव में कमलनाथ और कांग्रेस की राजनीति को गाड़ देंगे और अंत कर देंगे, इसको लेकर संकल्प लो। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने सभी कार्यक र्ताओं को पूरी उर्जा के साथ काम करने की हिदायत दी।

छिंदवाड़ा की पवित्र धरती से महाविजय के अभियान की शुरुआत होगी। कमलनाथ के राजनैतिक अस्तित्व समाप्त होगा।

हिल जाए कमलनाथ और कांग्रेस | Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन से आनंद उत्सव और उमंग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे ।कोई ढोल बजाए कोई शंख फूके और ऐसा शंख फूके कि कमलनाथ और कांग्रेस हिल जाए। और इसके बाद जब तक जीत नही जायेंगे तब तक चैन की सांस नही लेंगे। शिवराज ने कहा उस बार भाजपा के महाविजय के अभियान का प्रारंभ छिंदवाड़ा जिले से होगा। कमलनाथ का राजनैतिक अस्तित्व समाप्त होगा।

  • Also Read –

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का जवाब | Shivraj Singh Chauhan

शिवराज जी, सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं।

मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular