बैतूल – लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के सामने स्थित अभिनंदन सरोवर के किनारे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की शिनाख्त हो गई है । परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का नाम विशाल पिता सत्यवान मगर निवासी अंबेडकर वार्ड टिकारी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम करने जिला अस्पताल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ लोग अभिनंदन सरोवर पर पहुंचे तो वहां सीढ़ी पर एक शव नजर आया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कोतवाली बैतूल टीआई अपाला सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जानकारी जुटाई तो यह बात सामने आई है कि उसका कोई नहीं है। वह इधर-उधर घूम फिर कर मांगते हुए खाता-पीता था। वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि वह कल शाम को भी वहीं लेटा था।
टीआई अपाला सिंह ने बताया कि अभिनंदन सरोवर पर अज्ञात शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट हो सकेगी।