{Dada dadi ka video viral} – सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है और लोग इन्हे देखना काफी पसंद करते हैं। कई बार डांस के वीडियो भी वायरल होते है लेकिन आज जो डांस हम आपको दिखाने वाले हैं वो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा क्यूंकि ये डांस है उम्र दराज दादा दादी का।
Aise jiyo zindagi
— Rupin Sharma (@rupin1992) July 17, 2022
Na umr ki seema ho
Na Umr ka ho bandhan.. pic.twitter.com/7UcTJb89rI
वायरल हो रहा वीडियो 94 साल के दादाजी और 91 साल की दादीजी के डांस से जुड़ा है. इसमें दोनों ने ऐसा हाहाकारी डांस करते हैं जिसे देखकर मानो इंटरनेट हिल गया हो. दादा-दादी के डांस का ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है जो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है. इसमें देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में म्यूजिक बजते ही दादा-दादी स्टेज पर आ धमके. फिर अगले ही सेकंड दोनों ने डांस के ऐसे-ऐसे स्टेप्स दिखाए वहां मौजूद सभी लोग खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए. मजेदार है कि वीडियो में देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि दोनों की उम्र इतनी अधिक है. दोनों सहज अंदाज में जबरदस्त डांस करते हैं जैसे दोनों अभी भी बिल्कुल जवान हो.
*दादा – दादी की उम्र का स्पस्टीकरण नहीं है देखने मे तो ये बुजुर्ग ही हैं पर स्पष्ट उम्र की जानकारी नहीं है। उम्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के आधार पर है*
Source – Internet
Recent Comments