Cycling Club News – जीवन का आनंद लेना है तो स्वस्थ्य रहना जरूरी: मोहित गर्ग

साइकलिंग क्लब की तीसरी वर्षगांठ पर हुआ आयोजन

बैतूल – Cycling Club News – शरीर को प्रतिदिन 1 घंटा दें जिससे आप सभी स्वस्थ्य रहेंगे और स्वस्थ्य रहेंगे तो जीवन का आनंद ले सकेंगे। मोबाइल को अपनी दिनचर्या में 10 घंटे दे सकते हंै तो शरीर को एक घंटे क्यों नहीं दे सकते हैं? उक्त आशय के विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भाजपा नेता मोहित गर्ग ने साइकलिंग क्लब बैतूल की तृतीय वर्षगांठ पर शिवाजी आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। श्री गर्ग ने आगे कहा कि जितने प्रतिभागियों ने साइक्लोथोन में भाग लिया है वे आज संकल्प ले कि अगले वर्ष इसी दिन अपने साथ परिजन या मित्र को साइक्लोथोन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Cycling Club News – जीवन का आनंद लेना है तो स्वस्थ्य रहना जरूरी

स्वस्थ्य रहेगा भारत तभी आगे बढ़ेगा भारत। श्री गर्ग ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। गौरतलब है कि श्री गर्ग भी साइकिलिस्ट हैं जो साइकिल से नागपुर, इटारसी और मुलताई तक कई बार साइकिलिंग कर चुके हैं। इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथियों में साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष नगेंद्र वागद्रे, समाजसेवी, करसलाहकार जगमोहन खण्डेलवाल,  पंकज साबले, डॉक्टर विनय चौहान, हेमंतचंद बबलू दुबे, अभिमन्यु श्रीवास्तव, लायंस क्लब महक  की अध्यक्ष निहारिका भावसार, धीरज हिराणी, डॉ. नरेश पांसे उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निहारिका भावसार ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिलिंग भी जरूरी है। इसके अलावा स्वस्थ्य रहने के लिए मेडीटेशन, योग भी कर सकते हैं।

Also Read – LPG Cylinder Price Hike – बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम,  नए साल के शुरू होते ही झटका  

साइकिलिंग क्लब ने तीसरी वर्षगांठ पर साइक्लोथोन में शामिल होकर प्रतिभागियों ने छत्रपति शिवाजी ओपन आडिटोरियम से साइकिलिंग शुरू कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इसका समापन आडिटोरियम में ही किया। इसमें साइकिलिस्ट के साथ ही डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, स्कूली बच्चे एवं समाजसेवी शामिल हुए।

Cycling Club News – जीवन का आनंद लेना है तो स्वस्थ्य रहना जरूरी

इस अवसर पर साइकिलिंग क्लब के सदस्य रोहित राजपूत, प्रमोद विश्वकर्मा, आयुष मिश्रा, मयूर मालवी, अमित धोटे, हरि कारे, राजेश बारस्कर, रोशन सूर्यवंशी, वरदान चढोकार सहित सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने शपथ ली कि आज से प्रतिदिन 15 किमी. साइकल जरूर चलाएंगे और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। 

Leave a Comment