HometrendingHathi Aur Gende Ka Video - जब हाथी से भिड़ गया गेंडा,...

Hathi Aur Gende Ka Video – जब हाथी से भिड़ गया गेंडा, फिर दोनों  हुई जोरदार लड़ाई  

Hathi Aur Gende Ka Videoजंगल में सभी जानवर एक दूसरे पर निर्भर रहते है ऐसे में अक्सर देखा जाता है की ये आपस में भिड़  जाते हैं और अपनी ताकत दिखाते है। ऐसा ही रोमांच से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा  सकता है की एक गेंडा जाने अनजाने ने विशालकाय हाथी से भिड़ जाता है और फिर बाद में हाथी गेंडे का बुरा हाल कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनो के  बीच में घमासान लड़ाई हो जाती है। 

हाथी से भिड़ गेंडा(Hathi Aur Gende Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में हाथी के सामने गैंडा तन कर खड़ा हो जाता है. मालूम होता है कि वो उसे खुली चुनौती दे रहे है. पहले तो हाथी उसे इग्नोर कर रहा था लेकिन बाद में उसे गुस्सा आ गया. अब वो गैंडे के पीछे ही पड़ गया. उसे ऐसा सबक सिखाया सारी हेकड़ी धरी की धरी रह गई. वीडियो खूब वायरल है.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Hathi Aur Gende Ka Video

हाथी और गैंडे की फाइट से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Also Read – MPPSC Bharti 2022-23 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 3 परीक्षाओं की अधिसूचना जारी, 412 पदों पर होनी है भर्ती  

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular