HometrendingCorona Mockdrill - कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में मॉकड्रिल, बैलून वार्ड...

Corona Mockdrill – कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में मॉकड्रिल, बैलून वार्ड में देखी व्यवस्था

नए सीएमएचओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Corona Mockdrillसीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा सहित चिकित्सक भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मरीजों को वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता देखने के लिए उन्होंने भोजन का स्वाद चखा। जिससे वह संतुष्ट दिखे। इसके अलावा सीएमएचओ डॉ. जाटव ने जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड, प्रसव वार्ड, दंत वार्ड, आई वार्ड, शिशु वार्ड, पैथालाजी, भोजन शाला, आकस्मिक सेवा ड्यूटी रूम, पट्टी कक्ष, ऑक्सीजन कंसटेटर, बैलून अस्पताल देखा और मरीजों से बात की। गर्भवती महिलाओं से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान शिकायत और अव्यवस्था नहीं मिली।

जिला अस्पताल में की मार्कड्रिल(Corona Mockdrill)

आज पूरे देश में कोरोना को लेकर सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया। इसी के तहत बैतूल जिला अस्पताल में भी मार्कड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना वार्ड में कर्मचारियों की कमी का मामला सामने आया है। मॉकड्रिल के दौरान सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध जाटव, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद था। डॉ. बारंगा ने बताया कि मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्थ मिली है। जिसमें भर्ती करने के लिए बैलून वार्ड, दवाईयों के अलावा कुछ कमियां भी मिली है जिसमें कोरोना वार्ड में नए कर्मचारियों की व्यवस्था, संदिग्ध कोरोना मरीजों के टेस्ट के बाद जांच के लिए सेम्पल बाहर भेजने की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़िए – दमदार अंदाज में आई Bajaj Platina, अपने स्पोर्टी लुक से सबको किया दीवाना 

इसके साथ ही गार्ड, वार्ड ब्वाय, और आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर सीएमएचओ को अवगत कराया गया है। डॉ. बारंगा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से संचालित है और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को वहां से ऑक्सीजन दी जा रही है। ऑक्सीजन को लेकर वर्तमान में कोई दिक्कत नहीं है। मार्कड्रिल में मरीजों का उपचार कैसे करना है यह भी दिखाया गया। डॉक्टरों द्वारा पीपीई किट पहनकर उपचार किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular