Cobra Aur Nevle Ka Video – आपस में बुरी तरह भिड़े कोबरा और नेवला, हुआ जबरदस्त मुकाबला  

By
On:
Follow Us

Cobra Aur Nevle Ka Video – सांप और नेवले की दुश्मनी के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा काफी समय पहले लोग सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए भीड़ लगा लिया करते थे। लेकिन आज ऐसे तो ये लड़ाई देखने बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक किंग कोबरा नेवले से उलझ जाता है लेकिन नेवला भी अपनी फुर्ती दिखाते हुए नजर आ रहा है। 

हुआ जबरदस्त मुकाबला | Cobra Aur Nevle Ka Video  

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा आराम से अपने रास्ते जा रहा था कि तभी उसका सामना नेवले से हो गया. इधर नेवले ने उसे देखते ही हमले का प्लान बनाया. मगर उसका यही प्लान खतरनाक साबित हो गया |

दरअसल नेवले ने जैसे ही कोबरा पर हमला किया तभी जबरदस्त पलटवार हुआ. उसकी गुस्सैल आवाज सुनकर ही आक्रमकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

सांप की फुर्ती से नेवला हैरान | Cobra Aur Nevle Ka Video 

दरअसल नेवले ने जैसे ही हमला किया सांप फुर्ती से पीछे हट गया. अब सांप ने भी नेवले पर जवाबी हमला किया. उसकी ऐसी फुर्ती देखकर नेवले को कदम पीछे खींचने पड़ गए. अब दोनों ने एक बार फिर हमला किया मगर इस बार नेवले का दांव काम कर गया. दोनों में फिर लड़ाई शुरू हुई काफी देर तक ऐसे भिड़ते रहे. हालांकि आखिर में दोनों को ही पीछे हटना पड़ गया.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Cobra Aur Nevle Ka Video 

सांप नेवले की लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.

Internet – Internet 

Leave a Comment