HometrendingMagarmach Aur Billi Ka Video - मगरमच्छ के जबड़े से निवाला ले...

Magarmach Aur Billi Ka Video – मगरमच्छ के जबड़े से निवाला ले गई बिल्ली, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो  

Magarmach Aur Billi Ka Video – आपने चूहे बिल्ली की लड़ाई के किस्से तो काफी सुने होंगे और आपने कई बार इनको लड़ते हुए देखा  भी होगा लेकिन छोटी सी दिखने वाली ये बिल्ली कई बार बहुत कुछ बड़ा कर जाती है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक छोटी से बिल्ली चुपके से आ कर खूंखार मगरमच्छ के जबड़े से खाना छीन कर ले जाती है। वीडियो में देख कर तो लग रहा है की इस बात की मगरमच्छ को भनक तक नहीं है। 

बिल्ली की हिम्मत की सबने दी दाद | Magarmach Aur Billi Ka Video 

इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बिल्ली बिना डरे मगरमच्छ के पास जाती है और चुपके से उससे मुंह में दबे निवाले को खींचने लगती है. मगरमच्छ थोड़ी देर बाद हरकत करता है लेकिन तब तक देर हो चुकी थी|

बिल्ली निवाला लेकर भाग चुकी थी. इस दौरान मगरमच्छ काफी सुस्त नजर आ रहा है. आमतौर पर ये इतने खतरनाक जीव होते हैं कि छोटे-मोटे जानवर तो इनके पास गलती से भी नहीं भटकते हैं.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

लेकिन जिस तरह बिल्ली ने मगरमच्छ के मुंह से निवाला लिया यूजर्स भी हैरान हैं. इस वीडियो को comedy_reels_meme नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular